Honda City का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च, कीमत 12.75 लाख
   Page 1 of 1  12-01-2019  
                
               
                          
                नई दिल्ली। होंडा 
ने अपने मिड साइज सिडान होंडा सिटी जेडएक्स एमटी का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च 
किया। इसकी कीमत 12.75 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इसमें मैनुअल 
ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल पावरट्रेन इंजन है। कार में रियर 
पार्किंग सेंसर भी है।  
                 
                 
                
                
कंपनी ने कहा कि लंबे समय से जेडएक्स एमटी के 
पेट्रोल वेरिएंट की डिमांड थी। साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन की मांग भी की जा 
रही थी। डीजल वेरिएंट में होंडा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार भी बेच रही 
है।


































