Maruti की Vitara Brezza अब नए अवतार में आएगी, प्रोडक्शन शुरू
 
                          
                नई दिल्ली। देश की 
सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा को भारत में 
सबसे पहले वर्ष 2016 में लॉन्च किया था और लॉन्च के बाद से ही यह देश में 
सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बनी हुई है। अब कंपनी तीन साल बाद
 अपनी इस पॉपुलर कार को नए अवतार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। 
रिपोट्र्स के मुताबिक भारत में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और
 माना जा रहा है कंपनी इसे जल्द लॉन्च कर सकती है। 
                 
                 
                
                
विटारा ब्रेजा में क्या होगा नया...
मारुति
 की नई विटारा ब्रेजा में कंपनी इसके लुक पर ज्यादा काम नहीं करेगी। 
हालांकि, कंपनी फेसलिफ्ट वर्जन में रिडिजाइन्ड ग्रिल और अपडेटेड बंपर्स 
जरूर दे सकती है। इसके अलावा कार के फ्रंट में एलईडी हेडलैंप दिए जा सकते 
हैं। कंपनी कार में स्मार्ट स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दे सकती है, 
जो नई बलेनो और वैगन आर में देखने को मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी नई 
विटारा ब्रेजा में एलॉय व्हील्स भी दे सकती है।
शामिल हो सकता है पेट्रोल इंजन...


































