Categories:HOME > Bike > Sports Bike

Honda ने उतारी CB Hornet 160R Bike, कीमत 79900 रुपए

Honda ने उतारी CB Hornet 160R Bike, कीमत 79900 रुपए

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने होंडा सीबी होर्नेट 160आर बाइक (Honda CB Hornet 160R Bike) लॉन्च कर दी है, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 79900 रुपए है। इसे होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 (Honda CB Unicorn 160) के कम्पेरिजन में मोर प्रीमियम मॉडल (Premium Model) टाउटेड किया गया है, जिसमें न्यूकमर के लिए डायमंड फ्रेम व पॉवरट्रेन है।

यह मोटरसाइकिल (Motorcycle) यामाहा एफजेड-एस एफआई (वर्जन 2.0) और सुजुकी गिक्सर 155 (Suzuki Gixxer 155) के सामने चुनौती पेश करेगी। होर्नेट 160आर (Hornet 160R) कार्बोरेटर व काउंटर बैलेंसर के साथ एक 162.71 cc एअर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन से पॉवर्ड है, जो 6500 rpm की दर से पीक टॉर्क का 14.76 Nm और 8500 rpm की दर से मैक्जिमम पॉवर का 15.88 ps प्रोड्यूस करता है।

यह फाइव स्पीड गियरबॉक्स से पेयर्ड है। यूनिकॉर्न 160 (Unicorn 160) का रिवाइज्ड इंजन होर्नेट 160आर (Hornet 160R) को इस सेगमेंट में फर्स्ट मॉडल बनाता है, जो बीएस-आईवी नॉर्म्स के साथ कॉम्प्लाई करता है। अप्रैल 2017 से भारत में ऑल वीकल्स (All Vehicles) के लिए बीएस-आईवी नॉर्म्स मैंडेटरी है।

सीबी होर्नेट 160आर (CB Hornet 160R)
एक हैलोजन हैडलैम्प, क्लियर लेंस टर्न इंडीकेटर्स, एक ट्रेडिशनल हैंडल बार, स्पीडोमीटर के साथ एक फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, एक टेकोमीटर, एक फ्यूल गैज, एक ओडोमीटर, एक ट्रिप मीटर व क्लॉक, श्रॉड्स ऑन आइदर साइड के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, ब्लैक टिप के साथ एक स्टाउट साइलेंसर, स्पिलिट ग्रैब हैंडल्स, एक एक्स शेप्ड एलईडी टेललैम्प्स व ब्लैक कलर्ड फाइव स्पिलिट स्पोक अलॉय व्हील्स से करेक्टराइज्ड है।

होर्नेट 160आर (Hornet 160R
) के टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें, तो इसकी ओवरऑल लेंथ 2041 mm, विड्थ 783 mm, हाईट 1067 mm, व्हीलबेस 1345 mm, ग्राउंड क्लियरेंस 164 mm, कर्ब वेट 140 Kg (ड्रम ब्रेक वेरिएंट) व 142 Kg (सीबीएस मॉडल), 12 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी, मैक्जिमम स्पीड 110 Km/h व 12वी 4 एएच एमएफ बैटरी है।

इक्विपमेंट लिस्ट में एक 12वी 35/35 डब्ल्यू हैडलैंप, एक स्टैंडर्ड फॉर्क, एक मोनोशॉक, ट्रिपल पॉट निसिन कैलिपर के साथ एक 276 mm डिस्क ब्रेक अपफ्रंट, एक 100/80-17 फ्रंट टायर व 140/70-17 रियर टायर है। सीबी होर्नेट 160आर (CB Hornet 160R) फाइव कलर्स पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, पर्ल सायरन ब्ल्यू, नीयो ओरेंज मैटेलिक, स्पोर्ट्स रेड व पर्ल अमेजिंग व्हाइट में अवलेबल है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab