Categories:HOME > Bike > Sports Bike

MV Augusta ने लॉन्च की F4 Superbike, कीमत 25.5 लाख रुपए

MV Augusta ने लॉन्च की F4 Superbike, कीमत 25.5 लाख रुपए

पिछले सप्ताह भारत में ब्रुटेल 1090 स्ट्रीट फाइटर बाइक (Brutale 1090 Street Fighter Bike) के साथ ऑफिशियल डेब्यू करने वाली एमवी अगस्ता (MV Augusta) ने अब देश में अपनी फ्लैगशिप एफ4 (Flagship F4) को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। पुणे में एक्स शोरूम इसकी कीमत 25.5 लाख रुपए है।

एफ4 (F4)
एक ट्रैक स्कॉर्चिंग सुपरबाइक (Superbike) है, जो बोर्ड पर इलेक्ट्रॉनिक्स को होस्ट करती है जिससे ओवरव्हेलमिंग पॉवर आउटपुट सेटिएट होता है। इस इटालियन कंपनी (Italian Company) की खासियत है कि यह बाइक लवर्स को खुश करने के लिए हर तरह के फीचर प्रोवाइड कराती है और इसी वजह से एफ4 (F4) इतनी डिजायरेबल है।

रेजर जैसी शार्प एमवी अगस्ता एफ4 (MV Augusta F4) में एक 998 cc इन लाइन, 4 स्ट्रोक, 16 वाल्व, फोर सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 9600 rpm की दर से टॉर्क का 110 Nm और पॉवर का 195 ps प्रोड्यूस करता है। यह 6 स्पीड गियर बॉक्स से पेयर्ड है, जो चेन ड्राइव के माध्यम से रियर व्हील को पॉवर सेंड करता है।

एफ4 (F4) में कई इलेक्ट्रॉनिक्स खूबियां शुमार हैं, जिनमें मोटर एंड वीकल इंटीग्रेटेड कंट्रोल सिस्टम (MVICS) टेक्नोलोजी, राइड बाई वायर एंड फोर इंजन मैप्स के साथ ELDOR इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज, 8 स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल, टॉर्क शिफ्ट सिस्टम, इनर्शियल प्लेटफॉर्म लीन एंगल सेंसर व इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड शिफ्ट (EAS) इनक्लूड है।

इसकी टॉप स्पीड 291.2 Km/h है। एमवी अगस्ता एफ4 (MV Augusta F4) एक CrMo स्टील ट्यूबुलर ट्रेलिस फ्रेम से अंडरपिन्ड है और फ्रंट पर 120 mm ट्रेवल के साथ मारजोशी अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप है। रियर में एक सैश्स प्रोग्रेसिव सिंगल शॉक अब्जॉर्बर है। चार पिस्टंस के साथ डबल फ्लोटिंग 320 mm ब्रेम्बो फ्रंट डिस्क्स की मदद से ब्रेकिंग परफोरमेंस होती है।

रियर ब्रेक के लिए चार पिस्टंस के साथ 210 निसिन सिंगल स्टील डिस्क यूज की जाती है। ABS को स्टैंडर्ड के रूप में ऑफर किया गया है और यह रेस मोड एंड रियर व्हील लिफ्ट अप माइग्रेशन (RLM) के साथ एक बोश सोर्स्ड 9 प्लस है। बाइक (Bike) 120/70/R17 फ्रंट व 200/55/R17 रियर टायर्स पर राइड करती है, जो एल्युमिनियम अलॉय से रेप्ड होते हैं।

एमवी अगस्ता एफ4 (MV Augusta F4) फेलो सुपर प्रीमियम लीटर क्लास ट्रैक फोकस्ड मोटरसाइकिल (Motorcycle) यामाहा आर1 (Yamaha R1), बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर (BMW S1000RR), सुजुकी जीएसएक्स-आर1000 (Suzuki GSX-R1000), अप्रिलिया आरएसवी4 (Aprilia RSV4) जैसी बाइक्स (Bikes) को चुनौती पेश करेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab