Categories:HOME > Bike > Sports Bike

Updated CBR250R Bike नए Colors में Launch

Updated CBR250R Bike नए Colors में Launch

अगस्त 2015 के पहले सप्ताह में होंडा रेवफेस्ट इवेंट (Honda RevFest Event) में अनवील (Unveil) की गई अपडेटेड होंडा सीबीआर250आर (Updated Honda CBR250R) अब कलर स्कीम्स की नई रेंज के साथ शोरूम्स में अवलेबल है।

रिफ्रेश्ड मॉडल (Refreshed Model) के इंट्रोडक्शन (Introduction) के साथ होंडा (Honda) ने ओल्ड कलर ऑप्शंस को फेज्ड आउट (Phased Out) किया है। क्वार्टर लीटर फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल (Motorcycle) अब ब्लैक, पर्ल, अमेजिंग व्हाइट व स्पोर्ट्स रेड कलर ऑप्शंस में अवलेबल है। एस्थेटिक्स फ्यूल टैंक व फेयरिंग को स्पोर्टी डिकैल्स से स्प्रूस्ड अप किया गया है।

अलॉय व्हील्स, इंजन, बेली पैन व साइलेंसर गार्ड सभी ब्लैक पेंटेड है। इसमें कोई मैकेनिकल चेंजेज नहीं हैं। सीबीआर250आर (CBR250R) में वेरी रिफाइंड 250 cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन कंटीन्यू किया गया है, जो टॉर्क का 22.9 Nm और 26.15 bhp प्रोड्यूस करता है। मोटर 6 स्पीड गियरबॉक्स से पेयर्ड है।

साथ ही मोटरसाइकिल (Motorcycle) में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, ऑप्शनल एबीएस के साथ फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक्स भी कंटीन्यू है। इसके अलावा अन्य नोटवर्दी फीचर्स में क्लिप ऑन हैंडलबार, डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल व ट्यूबलैस टायर्स इनक्लूड हैं। दिल्ली में एक्स शोरूम इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट (Standard Variant) की कीमत 1.62 लाख तथा एबीएस वेरिएंट (ABS Variant) की कीमत 1.89 लाख रुपए है।

केटीएम ड्यूक 200 (KTM Duke 200) तथा न्यूली लॉन्च्ड महिंद्रा मोजो 300 (Mahindra Mojo 300) इन बाइक्स (Bikes) के राइवल (Rival) हैं। जापानी कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स बाइक (Japani Compact Sports Bike) उन राइडर्स को अट्रैक्ट करती है, जो स्पोर्टी यट कंफर्टेबल मोटरसाइकिल (Motorcycle) की तलाश में है और जो एक एफर्टलैस टूरर हो।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab