Toyota Fortuner की मांग बढ़ी, वेटिंग पीरियड 2 महीने से ज्यादा
   Page 2 of 5  26-11-2016  
                
               
                          डीलरों की मानें तो नई फॉर्च्यूनर के पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही वर्जन की अच्छी मांग आ रही है। डीलरों का कहना है कि उनके पास मौजूदा स्टॉक से दोगुनी बुकिंग आ रही हैं। ग्राहकों में व्हाइट कलर की मांग सबसे ज्यादा और ग्रे मैटेलिक कलर की मांग सबसे कम है।
   Tags :  Toyota Fortuner,  SUV,  Hindi News,  Auto News,  Sales Report
            
          

































