Toyota ने लाॅन्च की नई Innova Crysta, कीमत 13.8 लाख रूपए
   Page 1 of 5  02-05-2016  
                
               
                          टोयोटा ने अपनी पाॅपुलर इनोवा (Innova) का नया अपडेट वर्जन (Update) इंडियन मार्केट में आज लाॅन्च कर दिया है। इस एमपीवी (MPV) का नया नाम है इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta), जिसे नई डियाजन और नए फीचर्स के साथ उतारा गया है। इसकी कीमत 13.8 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) रखी है। टाॅप वेरिएंट की कीमत 20.78 लाख रूपए है। इसे कुल 6 वेरिएंट में उतारा गया है।


































