Mercedes-Benz ने रजिस्टर्ड कराया इलेक्ट्रिक माॅडल रैंज का नाम
   Page 1 of 3  19-08-2016  
                
               
                          मर्सिडीज़-बेंज अब तक लग्ज़री कार निर्माता कंपनी के रूप में ही जानी जाती रही है, लेकिन अब लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार निर्माता के रूप में भी इसका नाम होगा। कुछ समय पहले हमने बताया था कि मर्सिडीज़-बेंज इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है। अब पता चला है कि कंपनी ने UK में इलेक्ट्रिक कारों की रैंज के नाम और टेकनोलाॅजी के लिए एप्लाई किया है। इस रैंज को EQA से EQX तक रजिस्टर्ड कराया जा रहा है। यह कार दिखने में तो एक SUV जैसी ही नज़र आएगी लेकिन यह फुल्ली 4 डोर इलेक्ट्रिक कार होगी।
   Tags :  Mercedes-Benz,  Electric Vehicle,  Electric Cars,  EV,  EQA,  EQX
            
          

































