दीपा ने लौटाई सचिन के हाथों गिफ्ट मिली BMW, जानिए वजह
Page 1 of 5 30-12-2016
इंडियन एथलीट और ओलिंपियन खेल चुकी दीपा कर्माकर ने सचिन तेंडुलकर के हाथों गिफ्ट में मिली BMW 320d कार लौटा दी है। दीपा को ये लग्ज़री कार रियो ओलिंपिक में उनके शानदार परफॉर्मेंस की वजह से मिली थी। दीपा ने अपनी फैमली से बात करने के बाद इसे नहीं लेने का फैसला किया था। उन्होंने कार के बदले कैश मांगा था, जिसके बाद उन्हें 25 लाख रुपए कैश दे दिया गया। मिले पैसों से दीपा ने कोई और कार खरीदी है। आपको बता दें कि इस कार की चाबी उन्हें सचिन तेंडुलकर ने उन्हें सौंपी थी। हैदराबाद डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चामुंडेश्वरनाथ ने ओलिंपिक में अच्छा परफॉर्म करने वाले एथलीट्स को यह कार गिफ्ट की थी।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































