मानसून से पहले आया ट्रैक्टर्स की बिक्री में उछाल
Page 1 of 1 20-05-2016
अगले महीने में मानसून देश की सरजमीं पर दस्तक देना वाला है। इसी मौसम में खेतीबाड़ी भी अपने पीक पर है। ऐसे में ट्रैक्टर इंडस्ट्री (Tractor Industry) के सेल्स आंकड़े भी खुशियां लेकर आए हैं। अप्रैल-2016 में ट्रैक्टर के बिक्री आंकड़े पिछले साल अप्रैल-2015 की तुलना में काफी बेहतर हैं।
इस संबंध में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (Mahindra and Mahindra) के कृषि उपकरण विभाग के अध्यक्ष राजेश जेजुरीकर (Rajesh Jejurikar) के अनुसार, ‘इस साल सामान्य मानसून की भविष्यवाणी के बावजूद ट्रैक्टर्स की बिक्री में उछाल आया है। आने वाले महीनों में इन आंकड़ों में बढ़ोतरी हो सकती है।’
बात करें देश की सबसे बड़े ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (Mahindra and Mahindra) की। महिन्द्रा (Mahindra) की सेल्स में 22 फीसदी का फायदा हुआ है। अप्रैल-2016 में कंपनी ने 20,704 ट्रैक्टर बेचे हैं। वहीं फरीदाबाद की कंपनी एस्कॉर्ट्स (Escorts) की बिक्री में भी 10.3 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। एस्कॉर्ट्स (Escorts) ने इस महीने 4 हजार ट्रैक्टर बेचे हैं। सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स (Sonalika International Tractors) की सेल भी 7 प्रतिशत बढ़ी है। इस महीने सोनोलिका (Sonalika) के 5392 ट्रैक्टर बिके हैं।
Related Articles
महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
































