HONDA CITY ने पार किया 2.50 लाख बिक्री का आंकड़ा
Page 2 of 3 01-07-2017
भारतीय बाजार में होंडा सिटी एक खास साख रखती है। एक समय में होंडा सिटी सेडान सेगमेंट में बिक्री में सबसे टाॅप पर हुआ करती थी लेकिन बाद में हुंडई वरना ने इसे पीछे छोड़ दिया और मारूति सियाज़ ने इसकी बिक्री को काफी प्रभावित किया। लेकिन इस कार की पाॅपुलर्टी कम नहीं हुई और पिछले काफी समय से होंडा सिटी ने अपनी पुरानी पोजिशन फिर से हासिल कर ली।


































