Honda ने उतारे NAVI के क्रोम व एडवेंचर एडिशन, किट उपलब्ध
   Page 1 of 4  02-01-2017  
                
              
                          नववर्ष पर एडवेंचर प्रेमियों की खुशियों को बढ़ाते हुए होंडा ने अपनी नई बाइक नवी के 2 नए एडवेंचर एडिशन घरेलू बाजार में उतारे हैं। इनका नाम है नवी क्रोम और नवी एडवेंचर। वैसे तो इसका डिजाइन रेग्युलर माॅडल जैसा ही है लेकिन दोनों स्पेशल एडिशन को कुछ नए एक्टीरियर से माॅडीफाय किया गया है। जैसाकि नाम से ही लगता है क्रोम एडिशन को क्रोम से सजाया गया है जबकि एडवेंचर एडिशन को ट्रिप मोटरसाइकिल स्टाइल में पेश किया है जिसमें मास्क, स्किड प्लेट और हैंडगार्ड हाईलाइटर हैं। क्रोम व एडवेंचर किट अलग से भी उपलब्ध है।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे
Related Articles
                सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
                































