Honda ने उतारे NAVI के क्रोम व एडवेंचर एडिशन, किट उपलब्ध
Page 2 of 4 02-01-2017
इंजन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है और इन दोनों में स्टैण्डर्ड वेरिएंट की तरह 110cc का इंजन लगा है जो 8PS की पावर के साथ 8.96Nm टाॅर्क जनरेट करता है। आपको बात दें कि होंडा ने अपनी इस स्कूटर कम बाइक को आॅटो एक्सपो-2016 में लाॅन्च किया था जो पुराने जमाने की यजदी मोटरसाइकिल जैसी नजर आती है। अपनी तरह की डिजाइन और साइज की नवी देश की पहली बाइक है।
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































