होंडा मोटरसाइकिलों की बिक्री 4 फीसदी बढ़ी
Page 1 of 2 04-07-2017
पिछले महीने यानि जून माह में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स (HMSL) के दोपहिया वाहनों की बिक्री में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने जून माह कुल 4,44,713 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2016 के जून में उसने कुल 4,27,222 वाहनों की बिक्री की थी। बयान में कहा गया है कि होंडा ने अपनी 26 फीसदी बाजार हिस्सेदारी को बरकरार रखा है और उसके व्यापार भागीदार जिसमें वेंडर्स और सेल्स नेटवर्क शामिल हैं, सभी प्रणालियों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के तहत नियोजित ढंग से लाने में सफल रहे हैं।
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































