स्कोडा की स्काला प्रीमियम हैचबैक 6 दिसंबर को होगी लॉन्च
   Page 1 of 3  11-11-2018  
                
               
                          
                नई दिल्ली। चेक गणराज्य की कार
 निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी नई स्काला प्रीमियम हैचबैक कार का बेसब्री से 
इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। स्कोडा अपनी नई स्काला 
प्रीमियम हैचबैक कार को अगले महीने 06 दिसंबर 2018 को शोकेस करेगी। 
हालांकि, इसके कई स्पाई फोटोज पहले ही आ चुके हैं, लेकिन कंपनी ने इस कार 
का एक टीजर पेश किया है।  
                 
                 
                
                
इस टीजर में कार का इंटीरियर दिखाई दे रहा है, 
जिससे इसके प्रीमियम फीचर्स का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। 
कंपनी की तरफ 
से टीज किए गए फोटो में देखा जा सकता है कि इसमें लगा इंफोटेनमेंट स्क्रीन 
टैबलेट की शक्ल में है। यह हॉरिजॉन्टल लेआउट में एसी वेंट से ऊपर दिया गया 
है। 


































