होंडा का सिर्फ 3,131 रुपए में नया ऑफर, घर ले जाएं ‘एक्टिवा 5जी’
 
                          
                होंडा की नई एक्टिवा की कीमत... 
                 
                 
                
                होंडा
 की नई एक्टिवा की कीमत 53,865 से लेकर 62,627 रुपए तक है। इस पर कंपनी ने 
ऑफर दिया है कि आपको 95 फीसदी तक फाइनेंस मिलेगा, यानी करीब 3131 रुपए जमा 
कराकर आप इस स्कूटी को अपने घर ले जा सकते हो। इसके अलावा यह स्कूटी जीरो 
डॉक्यूमेंटेशन और प्रोसेसिंग फीस पर मिलेगी। ऐसे में होंडा के ग्राहकों को 
5000 रुपए तक की छूट मिलेगी। होंडा ने बताया कि उसे शुरआत में एक करोड़ 
एक्टिवा बेचने 15 वर्ष का समय लगा लेकिन अभी उसने पिछले 3 सालों में अपनी 
एक करोड़ एक्टिवा बेच दी है। इस ऑफिशियल आंकड़े से मालूम पड़ता है कि होंडा
 ने सभी टू व्हीलर कंपनियों को पछाड दिया है।
एक्टिवा का टॉप वेरिएंट खरीदते हो तो...
नई
 होंडा 5जी एक्टिवा में 109.19सीसी का फैन कूल्ड वाला 4 स्टोक इंजन दिया 
गया है। इसके अलावा अगर आप इस एक्टिवा का टॉप वेरिएंट खरीदते हो तो आपको 
एनालॉग डिजिटल कोंबो क्लस्टर के साथ ही ईको स्पीड इंडिकेटर भी मिलेगा। 
कंपनी का दावा है कि यह स्कूटी 1 लीटर में 60 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस
 स्कूटी का फ्यूल टैंक 5.3 लीटर का है।


































