टोयोटा का भारत में कैमरी हाइब्रिड लांच
Page 1 of 1 18-01-2019
नई दिल्ली। वाहन दिग्गज टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने शुक्रवार को भारतीय
बाजार में कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हिकल (ईवी) लांच किया, जिसकी एक्स
शो रूम कीमत 36.95 लाख रुपये है।
कंपनी ने कहा कि इसकी कीमत देश भर में एक समान है और बुकिंग शुरू कर दी गई है।
टोयोटा
ने एक बयान में कहा कि इसमें ‘2.5 लीटर का चार सिलिंडर टीएनजीए (टोयोटा
न्यू ग्लोबल आर्टिटेक्चर) गैसोलीन हाइब्रिड डायनेमिक फोर्स इंजन’ लगा है।
इसमें सिक्वेंटियल शिफ्ट बाई पैडल्स के साथ ‘कंटीन्यूअल वैरिएबल ट्रांसमिशन’ लगा है।
यह नौ एसआरएस एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और ब्रेक असिस्टेंस सिस्टम के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है।
(आईएएनएस)
Tags : टोयोटा, Toyota, Camry Hybrid, Rs 36.95 lakh, India, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































