ESCUDO

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आज (3 सितंबर 2025) अपनी नई एसयूवी पेश करने जा रही है। लंबे समय से इस कार का इंतजार हो रहा था और अब कंपनी इसे मार्केट में उतारने के लिए पूरी तरह तैयार है। लॉन्चिंग के दौरान यह साफ हो जाएगा कि इस नई कार का नाम ‘मारुति सुजुकी विक्टोरिस’ रखा जाएगा या ‘मारुति सुजुकी एस्कुडो’। कंपनी का कहना है कि यह कार भारतीय बाजार में सीधे हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी लोकप्रिय एसयूवी को चुनौती देगी।