अब आएंगे Autonomous tractor, नहीं होगी ड्राइवर की जरूरत
हम एक बात आपको बता दें कि इस आॅटोमैटिक मशीन को कंट्रोल करने या चलाने के लिए आॅनबोर्ड किसी भी आॅपरेटर की जरूरत नहीं होगी। लेकिन अपने स्मार्टफोन या लैपटाॅप या डेस्कटाॅप पर आॅटोड्राइव के सभी कामों को देखा और कंट्रोल किया जा सकता है। फिलहाल यह टेकनोलाॅजी विदेश में भी है, लेकिन देश में यह टेकनोलाॅजी कब आएगी, इसके बारे में साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है।
आॅटोमैटिक है तो वाजिब है कि आॅटोड्राइव का दाम ज्यादा ही होगा। दूसरी ओर, भारत जैसे देश में यह टेकनोलाॅजी नई और अनोखी तो है, लेकिन कृषि प्रधान देश होने के नाते इसकी कीमतें काफी परेशान कर सकती है। साफ तौर पर कुछ भी कहने के लिए हमें आॅटोड्राइव का तहे दिल से इंतजार करना होगा।
यह भी पढें: John Abraham ने खरीदी यह कौनसी कार ....जानें
Related Articles
महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
































