Toyota Camry भारत में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
   Page 1 of 3  04-11-2018  
                
               
                          
                दुनियाभर में शानदार
 वाहनों के लिए प्रसिद्ध जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी नई 
आठवीं जनरेशन टोयोटा कैमरी कार से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने टोयोटा 
कैमरी को थाईलैंड में पेश कर अपने ग्राहकों को एक बड़े खुशखबरी दी है।  
                 
                 
                
                
भारत
 में इसकी लॉन्चिंग अगले साल (2019) में होगी। भारत में टोयोटा कैमरी 
टेस्टिंग के दौरान स्पोर्ट की गई है। बताया जा रहा है कि भारतीय मॉडल कैमरी
 की स्टाइलिंग और उसके फीचर्स थाईलैंड में पेश किए गए मॉडल जैसे ही होने 
वाले हैं।
बता दें कि इससे पहले टोयोटा ने नॉर्थ-अमेरिकी बाजार में आठवीं 
जनरेश कैमरी पेश कर सुर्खियां बटोरी थी। 


































