अब आएंगे Autonomous tractor, नहीं होगी ड्राइवर की जरूरत
Page 3 of 4 19-11-2016
कंपनी के अनुसार, आॅटोड्राइव ट्रैक्टर रेडियो सिंगनल और नेविगेशन सिस्टम पर काम करेगा। इन्हीं के माध्यम से फार्म में इन ट्रैक्टर्स को निर्देश दिए जाएंगे। इन सभी में GPS एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस तरह के ट्रैक्टर में ऊपर की ओर 2 स्माॅल डोम्स लगे हैं। इसमें एटीएस का एआई साॅफ्टवेयर सिस्टम काम करेगा। इस साॅफ्टवेयर से न केवल ट्रैक्टर को कंट्रोल किया जा सकेगा, बल्कि कई फंक्शन से जोड़ा भी जाएगा।
Related Articles
महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
































